कोटा से छात्रों की आज से होगी वापसी, क्वारंटाइन सेंटर का विधायक शैलेश पांडेय ने लिया जायजा, शैलेश बोले : बच्चों को नहीं होगी कोई समस्या

Exclusive छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

26 अप्रैल 2020 बिलासपुर

राजस्थान के कोटा में पढ़ने गए छात्र छात्राओं की आज से वापसी होगी । पहले उनको 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा उसके बाद ही घर जाने की अनुमति मिलेगी। ऐसे में बच्चों को क्वारंटाइन सेंटर में किसी प्रकार की समस्या न हो इसका जायजा लिया बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने ।

 

 

 

 

जिस स्थान में बच्चों को रखा जाएगा उस स्थान की स्थितियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने विधायक पहुँचे । सेंटर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्तिथ थे।विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि सभी बच्चों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

 

 

आपको बता दे कि  कोटा से छतीसगढ राज्य के विद्यार्थियों की कल 26 अप्रैल से होगी वापसी शुरू ,सभी जोन के वापसी के लिए समय निर्धारित ,विधार्थियों को लाने 97 बसें भेजी गई है ।

 

उल्लेखनीय है कि अभिभावक परिवहन विभाग के मोबाइल नम्बर 89590-88986 पर सम्पर्क कर सकते हैं।विद्यार्थियो को कोटा राजस्थान से रायपुर लाने के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर , रायपुर श्री मुकेश कोठारी मोबाइल नंबर 79995-97069 और सहायक नोडल अधिकारी नायाब तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू मोबाइल नंबर 99815-76961 को नियुक्त किया गया है। इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

 

Share
पढ़ें   समृद्ध आदिवासी सांस्कृतिक को सहेजने का कार्य कर रही राज्य सरकार - उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल