विपिन तिवारी, मीडिया24 भोपाल।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राजस्थान के कोटा में फँसे छात्रों को लाने बसें भेज दी हैं, पर राजस्थान के साथ कई और शहरों में भी छत्तीसगढ़ के छात्र फँसे हुए हैं, जिन्हें लाने के लिये अब सरकार से अपील की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में पन्द्रह साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ से कोटा राजस्थान पढ़नें गए छात्रों के लिए चिंता ज़ाहिर की है, साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए व्यवस्था की है, लेक़िन वहीं अपने ही पड़ोसी राज्य यानी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पढ़ने गए सैकड़ों छात्र फँसे हुए हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री से उन्हें वापस छत्तीसगढ़ लाने की गुहार लगाई है।
इस तरह पहले ट्वीट करके छात्र ने लगाई गुहार-
पत्रकारिता की पढ़ाई करने भोपाल आया छात्र सरगुजा जिले का है। छात्र अंकित चौबे का कहना है कि ‘मेरे पास न तो खाने के लिए राशन बचा है और न ही कोई अन्य व्यवस्था है। मैं मानसिक तनाव में हूं।’
अंकित ने अपनी परेशानी दो दिन पहले ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर बताई है। पर वहां भी निराशा ही हाथ लगी, मुख्यमंत्री की ओर से किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन फ़िलहाल नही दिया गया है,
ऐसे में प्रदेश सरकार से कुछ इस तरह छात्र अंकित ने अपनी गुहार लगाई है-