DGP डी एम अवस्थी का सख्त आदेश, सीमावर्ती जिलों के सीमाओं को पूरी तरह करे सील, एक जिले से दूसरे जिले में अनावश्यक आवागमन को भी रोके

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा 

27 अप्रैल 2020 

 

 

 

 

सीमावर्ती जिलों की सीमाओं को रखें पूरी तरह सील: डी एम अवस्थी
डीजीपी ने एक जिले से दूसरे जिले में अनावश्यक आवागमन रोकने के दिये निर्देश

डीजीपी डीएम अवस्थी ने सीमावर्ती जिलों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों से लगने वाले जिलों की सीमाओं को पूरी तरह सील रखा जाए। बगैर उपयुक्त अनुमति के किसी को भी राज्य में प्रवेश ना करने दें। एक जिले से दूसरे जिले में अनावश्यक रूप से आवागमन ना होने दें। राज्य शासन द्वारा सिर्फ आवश्यक पासधारी ही को ही आवागमन की अनुमति दी गई है। जिलों के अंदर राज्य शासन एवं स्थानीय कलेक्टर द्वारा जारी व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।
DGP अवस्थी ने कहा है कि देखने में आ रहा है कि कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सहकर्मी और नागरिकों के अत्यधिक पास आ जाते हैं। ऐसे में निर्धारित सोशल डिस्टेंस बनाये रखें और मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

Share
पढ़ें   वीडियो : अरे! मेरा कॉलर पकड़ ली ये तो, सीधा सीधा मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ लिया, बादल ग्राम में हुआ अजीब किस्सा ,मुख्यमंत्री ने खुद छुड़ाया अपना कॉलर, बाद में जमकर लगाए ठहाके