9 Apr 2025, Wed 3:45:38 PM
Breaking

DGP डी एम अवस्थी का सख्त आदेश, सीमावर्ती जिलों के सीमाओं को पूरी तरह करे सील, एक जिले से दूसरे जिले में अनावश्यक आवागमन को भी रोके

प्रमोद मिश्रा 

27 अप्रैल 2020 

 

 

सीमावर्ती जिलों की सीमाओं को रखें पूरी तरह सील: डी एम अवस्थी
डीजीपी ने एक जिले से दूसरे जिले में अनावश्यक आवागमन रोकने के दिये निर्देश

डीजीपी डीएम अवस्थी ने सीमावर्ती जिलों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों से लगने वाले जिलों की सीमाओं को पूरी तरह सील रखा जाए। बगैर उपयुक्त अनुमति के किसी को भी राज्य में प्रवेश ना करने दें। एक जिले से दूसरे जिले में अनावश्यक रूप से आवागमन ना होने दें। राज्य शासन द्वारा सिर्फ आवश्यक पासधारी ही को ही आवागमन की अनुमति दी गई है। जिलों के अंदर राज्य शासन एवं स्थानीय कलेक्टर द्वारा जारी व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।
DGP अवस्थी ने कहा है कि देखने में आ रहा है कि कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सहकर्मी और नागरिकों के अत्यधिक पास आ जाते हैं। ऐसे में निर्धारित सोशल डिस्टेंस बनाये रखें और मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

Share
पढ़ें   कार्रवाई कब?, बिना मान्यता संचालित होने वाले स्कूल पर विभागीय अधिकारी मेहरबान ! : बिना अनुमति संचालित हो रहा कटगी में ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल, बीईओ ने जांच में पाया - 'स्कूल के पास मान्यता संबंधी कोई कागजात नहीं', जिला शिक्षा अधिकारी कह रहे जांच चल रही

 

 

 

 

 

You Missed