• बलौदाबाजार जिले की स्मार्ट पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल
प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 29 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस हमेशा से सुर्खियों में रही है । चाहे वह 10 जून को हुई आगजनी की घटना हो या फिर बलौदाबाजार सेक्स स्कैंडल का मामला हो या फिर अन्य कई मामले । एक बार फिर बलौदाबाज़ार जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । दरअसल, जिस लापता बुजुर्ग महिला को थाना की पुलिस पिछले 28 दिनो से ढूंढ रही थी, उसी बुजुर्ग महिला की लाश थाना के सामने ही झाड़ियों में मिली है। जिसके बाद से सनसनी फैल गई है।
दरअसल यह पूरा मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। जहां 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला मृतक का नाम जुगन बाई देवांगन है। जो शीतला पारा वार्ड नंबर 3 की रहने वाली थी। महिला पिछले 1 अगस्त से लापता थी। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद लापता बुजुर्ग महिला को पुलिस पिछले 28 दिनो से ढूंढ रही थी। वहीं अब महिला की लाश बुधवार को थाना के सामने ही कबाड़ में रखी हुई गाड़ियों के पास झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर क्यों उठ रहे सवाल?
दरअसल, जिस महिला की तलाश सिमगा थाने के पुलिस पिछले 28 दिन से कर रही थी । उसी महिला को लाश थाना परिसर से लगे झाड़ियों में मिली है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस 28 दिनों से क्या तलाश कर रही थी?
क्या होगी कार्रवाई?
मीडिया24 को मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल इस मामले पर बड़ा एक्शन ले सकते हैं । मान जा रहा है कि थाना प्रभारी की छुट्टी हो सकती है । ऐसे में देखना महत्वपूर्ण है कि इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान क्या एक्शन लेते हैं ।