25 Apr 2025, Fri 7:23:53 AM
Breaking

बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर की गई कार्यवाही, नगर पंचायत शिवरीनारायण में 132 लोगों से जुर्माना के रूप में वसूले 65 हजार रुपये

अजय कैवर्त्य

शिवरीनारायण

 

पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस के कारण इन दिनों देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा हैं।कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से बचने के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन पर है।स्थानीय प्रशासन भी लगातार कोरोना महामारी के लिए दिए गए दिशानिर्देश का पालन कराने मुस्तेदी से लगा हुआ है।इसके बाद भी ऐसे भी लोग हैं जो जारी दिशानिर्देश का पालन नही कर रहे थे उनके ऊपर आर्थिक दण्ड लगाकर दिशानिर्देशो का पालन कराने की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं।नगर पंचायत शिवरीनारायण के सीएमओ हितेंद्र यादव ने बताया कि अभी तक 132 ऐसे लोग जो शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशो का पालन नही कर रहे थे उनसे 65 हजार की राशि जुर्माना के रूप में वदुली गई हैं।जिन लोगो को जुर्माना लगाया उनके ज्यादातर ऐसे लोग थे जो अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे थे।बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगो पर भी जुर्माना की कार्रवाई की गई।रविवार की सुबह नगर पंचायत सीएमओ हितेंद्र यादव व उनकी टीम ने नगर के थोक सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे दुकानो पर जुर्माने की कार्रवाई की।जिसमे गुड्डू सब्जी भंडार, गोपाल सब्जी भंडार,बबलू सब्जी भंडार एवं टेकराम सब्जी भंडार चार दुकानो से ग्यारह सौ की दर से 44 सौ का जुर्माना वसूला गया।नगर के पुल चौक में स्थित श्री राम सेल्स एवं हरि ओम किराना दुकान को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते पाए जाने पर दोनों दोनों के संचालको पर ग्यारह ग्यारह सौ जुर्माना वसूला गया हैं।नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा 132 लोगो से 65 हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।कुछ जगहों पर बिना मास्क के घूमते पाए गए लोगो को उठक बैठक करा कर जुर्माना किया गया।नगर पंचायत शिवरीनारायण के सीएमओ हितेंद्र यादव ने लोगो से अपील की है कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे एवं घरो में रहकर शासन प्रशासन का सहयोग करें।

Share
पढ़ें   राजधानी रायपुर में कल से होगी MedLife Superspeciality Hospital और Triveni Diagnostics की शुरुआत, तीन वृक्षों के छाए के नीचे बने हॉस्पिटल की जाने बड़ी बातें

 

 

 

 

 

You Missed