अजय कैवर्त्य
शिवरीनारायण
शिवरीनारायण। युवा ब्राम्हण परिवार शिवरीनारायण द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान श्री परशुराम जी की विशेष पूजा अर्चना की गई।
पूजा~अर्चना के बाद भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती की गई। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। भगवान श्री परशुराम के जयकारे लगाए गए। भगवान को सेतुआ, श्रीफल, बूंदी के लड्डू का भोग लगाया गया। विदित हो कि प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर युवा ब्राम्हण परिवार द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाती थी जिसे इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर त्यागी जी महाराज, सुखराम दास, शरद पाण्डेय, अशोक दुबे, अशोक शर्मा, विश्वकांत शर्मा, नवीन शर्मा, अजीत सेन तिवारी, दिनेश शर्मा, अंकित तिवारी, गजेंद्र शर्मा, प्रतीक शुक्ला, प्रशांत शर्मा, सर्वेश शर्मा, अभिजीत पाण्डेय, आशीष दुबे सहित युवा ब्राम्हण परिवार के सदस्य उपस्थित थे।