10 Apr 2025, Thu 2:11:39 AM
Breaking

पालघर में हुई घटना की उच्च स्तरीय जाँच की मांग, विश्व हिंदू परिषद ज़िला बलौदा बाज़ार के प्रमुखों ने ज़िले के कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सतीश शर्मा

बलौदाबाजार 28 अप्रैल 2020

 

 

पालघर में हुए साधुओं की निर्मम हत्या को लेकर हिंदुओं में काफी गम का माहौल है साथ ही लोगों ने इस घटना की जाँच की मांग लगातार की है । महाराष्ट्र के पाालहर में हुए हिन्दू साधुओं की निर्मम हत्या को साज़िश करार देते हुए उक्त घटना के विरोध एवं उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम कलेक्टर बलौदाबाजार को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोककर कलेक्टर से मिलने नहीं दिया गया जिसपर उन्होंने नाराज़गी जाहिर किया। ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप के ज़िला मंत्री राजेश केसेरवानी, ज़िला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, हेमंत वर्मा और गणेश बघमर उपस्थित रहे।विदित हो कि 16 अप्रेल को महाराष्ट्र में हुए इस घटना से पूरा देश एवं देश भर के सभी संत समाज भारी आहत एवं आक्रोशित हैं।

Share
पढ़ें   MLA देवेंद्र यादव गिरफ्तार : बलौदाबाजार पुलिस ने हिंसा मामले में किया गिरफ्तार, समर्थकों की भारी भीड़

 

 

 

 

 

You Missed