13 Apr 2025, Sun 12:03:57 PM
Breaking

मोबाईल दुकानदारों में अब भी असमंजस की स्थिति, दुकान खोलने प्रशासन ने रिचार्ज के लिए दे दी है निर्देश लेकिन संघ ने लिया है अलग निर्णय

अनिल वाधवा

तिल्दा नेवरा


लॉक डाउन के चलते स्थानीय मोबाइल विक्रेताओं के सामने दुकान खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति को देखते हुए तिल्दा नेवरा मोबाइल एसोसिएशन ने 3 मई तक अपनी दुकान न खोलने का निर्णय लिया है,साथ ही एसोसिएशन ने रिचार्ज भी नहीं करने का फैसला किया है।

 

उल्लेखनीय है कि शासन के द्वारा रिचार्ज के लिए मोबाइल दुकानदारों को स्वीकृति प्रदान तो कर दी है,लेकिन दुकान में अन्य सामान नहीं बेचे जाने के आदेश के बाद से मोबाइल दुकानदार मझधार में फंसे हुए थे।

इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को पुलिस थाना नेवरा में नायब तहसीलदार नंद कुमार सिन्हा टीआई शरद चंद्रा, नगरपालिका अधिकारी जी एल डहरिया की उपस्थिति में मोबाइल विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेश कोटवानी चैंबर्स कॉमर्स के अध्यक्ष दिनेश पंजवानी किराना व्यापारी संघ के सुंदरदास पंजवानी  के साथ एक बैठक संपन्न हुई|

बैठक में मोबाइल दुकानदारों से कहा गया कि वे  दुकान खोलकर रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन मोबाइल बेचने की शिकायत हुई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अधिकारी को सामने ऐलान किया कि वे न तो मोबाइल दुकान खोलेंगे और ना ही रिचार्ज करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि यदि वे घर में रहकर  रिचार्ज करते हैं तो उन्हें पैसे नहीं मिल पाते हैं और यदि कोई परिचित मोबाइल से काल कर रिचार्ज के लिए बोलते है तो दुकानदार जवाब नही दे पते है । इसीलिए वे अपनी दुकाने नहीं खोलेंगे। ऐसे तिल्दा में लॉक डाउन के बाद भी कई ऐसे दुकानदार है जो अपनी दुकानें खोलकर सामान बेच रहे हैं। कई दुकानदार तो,सिर्फ गुड़ाखू और पान मसाला गुटखा बेचने के लिए दूसरे सामान सामने रखकर कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोग अधिकारियो के मुखबिर बने हुए है | बैठक में कांग्रेसी नेता राम गिदलानी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी भी शामिल हुए ।

Share
पढ़ें   अच्छी ख़बर : डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति; जर्जर स्कूल भवन से मिलेगी मुक्ति, विद्यार्थी एवं शिक्षक खुश

 

 

 

 

 

You Missed