10 Apr 2025, Thu 9:13:55 PM
Breaking

Breaking : पुरानी दुश्मनी को लेकर कोरबा जिला में चली गोली, हालांकि की नहीं हुई किसी को हताहत नुकसान

प्रविंस मनहर

कोरबा


कोरबा बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत पंखादफाई में चली गोली बताया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी लेकर यह घटना घटी है प्रार्थी राजकुमार ने बताया कि तीन चार दिन पहले मामूली विवाद को लेकर बहस हो गया था जिसको लेकर राजकुमार ने उनके घर में जा कर उसके घर वालों से शिकायत किया था।

 

आज दोपहर लगभग 2 बजे 8 से 10 लोग तलवार और देशी कट्टा लेकर जान से मारने के मनसा से फायरिंग करना शुरु कर दिया था लेकिन राजकुमार ने पहले देख लिया था तो दरवाजा बंद कर दिया था जिससे बड़ी घटना होने से बच गया फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Share
पढ़ें   मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान : वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई, सड़क किनारे सावधानी बरतने के दिए निर्देश, रेडियम टिकली लगाने और भारी वाहनों पर ई-चालान की पहल

 

 

 

 

 

You Missed