खास खबर : जिला प्रशासन की राहत भरी पहल, देश के किसी भी शहरों में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं को मिलेगी मदद, नोडल अधिकारी नियुक्त

Latest

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 29 अप्रैल

लॉकडाउन के कारण देश के अन्दर किसी भी शहर में पढ़ रहे अथवा कोचिंग कर रहे जिला का कोई भी छात्र जो वापस घर आना चाहता है। उसके लिए जिला प्रशासन ने इनकी वापसी की कवायद शुरू कर दिया है। इन छात्रों के संबंध मे जानकारी इकट्ठा करने एवं इनकी सहायता करनें के लिए आज जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आर एस भोई को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला को कोई भी छात्र जो इस समय अन्य राज्यों के शहरों में अध्ययनरत है। और वह वापस घर आना चाहता है। तो वह छात्र अपना पूर्ण जानकारी नाम,पिता का नाम, मोबाइल नंबर,अभिभावक का मोबाईल नंबर, किस कॉलेज में पढाई, वर्तमान में किस घर,छात्रावास या पीजी पर रुके हैं। उसका विस्तृत जानकारी मैसेज के माध्यम से अथवा कॉल कर अधिकारियों को सूचित कर सकते है।

 

 

 

 

फाईल फोटो

सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय का मोबाईल नंबर (76939-22646)
अथवा सहायक आयुक्त आर एस भोई का मोबाईल नंबर (96304-01967) एवं दोनों को व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा 24 घँटे संचालित होने वाला जिला कंट्रोल कक्ष फोन नंबर 07727-223697 पर छात्र अपनी जानकारी दे सकतें है। जिला में रहने वाले छात्रों के अभिभावक इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकतें है। साथ ही अभिभावक अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर छात्रों के संबंध में जानकारी दे सकतें है। जिला के सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वह शीघ्र ही अन्य राज्यों में पढ़ रहे छात्रों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराये।

Share
पढ़ें   लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में कांग्रेस को लगा जोर का झटका, महापौर सफीरा साहू समेत 8 पार्षद बीजेपी में शामिल