जिला कलेक्टर के निर्देश पर इस गांव के लोगों को तीसरी बार उपलब्ध कराया गया सूखा राशन

छत्तीसगढ़

अजय कैवर्त्य

जांजगीर-चांपा


कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर जरुरतमंदों को राशन सामग्री लगातार उपलब्ध कराई जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चांपा ने कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में आज चांपा के ज़रूरतमंद 21 मजदूर परिवारों के 70 सदस्य् के लिये सूखा राशन सामग्रीका वितरण कराया गया । उन्होंने
10 घुमंतू मजदूरों को सूखा राशन सामग्री वितरित कराया।

 

 

 


इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुरदा के ज़रूरतमंद व्यक्तियों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलोदा को राशन उपलब्ध कराने हेतु आवेदन किया गया था।
राशन की अनुलब्धता होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलोदा के आग्रह पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए कुरदा के ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए 50 किलो चावल 10 किलो आलू 10किलो प्याज तीसरी बार उपलब्ध कराया गया। पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चांपा के निर्देशानुसार कुरदा के ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए 100 किलो चावल 20किलो आलू 20 किलो प्याज , तेल 7लीटर तेल 10 किलो दाल वितरित किया जा चुका है।

Share
पढ़ें   प्रत्याशी अपने लेखा खर्च के हिसाब की तैयारी रखें : व्यय प्रेक्षक रत्नेश कुमार सिंह