मंडल स्तरीय दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

Latest राजनीति

भूपेश टांडिया

मीडिया24 न्यूज़

कसडोल । इन दिनों प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रत्येक जिले में मंडल स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इसी के तहत दिनांक 22 एवं 23 दिसंबर को होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आज विधिवत शुभारंभ हो गया।

 

 

 

मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन के साथ स्थानीय सांसद गुहाराम अजगल्ले भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी डॉ. अजय राव, बलौदाबाजार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी टेसुलाल धुरंधर, प्रदेश मंत्री (महिला) श्यामबाई साहू एवं जनपद अध्यक्ष गौरी देवी सिंह आदि अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किए। इसके पश्चात भारतीय परंपरानुसार अतिथियों का स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से गौरीशंकर अग्रवाल ने उद्घाटन सत्र में उपस्थित प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के महत्व एवं भारतीय जनता पार्टी के इतिहास व रीति नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा को गुहाराम अजगले सांसद जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र ने भी संबोधित किया और अपने संबोधन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों के हित में पास किए गए तीनों कृषि बिल पर विस्तार से चर्चा की।
उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रथम सत्र में आत्म निर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर वक्ता एवं प्रशिक्षक संदीप शर्मा ने प्रकाश डाला वहीं अध्यक्षता नवीन मिश्रा ने की।
द्वितीय सत्र में वक्ता एवं प्रशिक्षक सच्चिदानंद उपासने ने व्यक्तित्व विकास विषय पर चर्चा की वहीं अध्यक्षता शत्रुहन पैकरा ने की।
भोजन के पश्चात पुन: तृतीय सत्र प्रारम्भ हुआ जिसमें वक्ता रहे पवन वर्मा जिन्होंने भाजपा इतिहास और विकास विषय पर प्रकाश डाला। वहीं इस सत्र की अध्यक्षता देवीचरण साहू ने किया।
चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता छविलाल दुबे ने किया वहीं वक्ता रहे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद यादव जिसने भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा विषय प्रतिपादन किया।
इसी तरह आज के पंचम एवं अंतिम सत्र की अध्यक्षता पी एल टंडन ने किया वहीं वक्ता अनिल पाण्डेय प्रदेश किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आज के प्रशिक्षण वर्ग में अतिथि, प्रशिक्षक, प्रशिक्षार्थी, कार्यकर्ता, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   CG ब्रेकिंग : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी के शक में देर रात युवक को उठा ले गए थे नक्सली, गांव के बाहर मिला शव