9 Apr 2025, Wed 3:22:07 PM
Breaking

Breaking:-बारातियों से भरी बोलेरो पलटी,4 लोग थे सवार..

घनश्याम सोनी

बलरामपुर

बलरामपुर से ख़बर है..जहां बारातियों से भरी बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. .बोलेरो में कुल 4 लोग सवार थे सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

 

मिली जानकारी के मुताबिक कुसमी के करकली से बोलेरो वाहन क्रमांक CG15CP0166 में सवार होकर चारों बारात लेकर जमडी क्षेत्र में आये थे तभी सरनाडीह यह चारों किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे उस दौरान सरनाडीह मोड़ के पास यह सड़क हादसा हुआ.. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में कुल 4 लोग सवार थे इस सडक हादसे में सभी वाहन सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं इन्हें मामूली चोटें आई हैं..यह भी बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था.. फिलहाल खबर लिखे जाने तक घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : बड़े भाई ने ही लूटी अपने छोटी बहन की अस्मत, पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना के बारे में पढिये

 

 

 

 

 

You Missed