13 May 2025, Tue 9:15:20 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ : अगर कर रहे प्लान नये साल की जश्न की तो पढ़े क्या है आदेश में, इन नियमों का करना होगा पालन

प्रमोद मिश्रा

छत्तीसगढ़, 27 दिसंबर 2020

2020 जाने को है और अंग्रेजी नववर्ष के मुताबिक 2021 का आगमन होने वाला है । ऐसे में सभी वर्ग के लोग खास तौर पर युवा वर्ग के लोग नये साल की जश्न की विशेष तैयारी में लग चुके है । लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के बीच सभी जिलों में गाइडलाइन तैयार की गई है । गाइडलाइन के मुताबिक इस बार नये साल के जश्न में आपको जिन नियमों का पालन करना पड़ेगा वो ये है –

 

अगर आप नए साल की जश्न की तैयारी में लगे है तो आपको इन नियमों का पालन करना पड़ेगा । यह आदेश बिलासपुर जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया और यहीं आदेश कमोवेश प्रदेश के हर जिले में है । पुलिस इस बार नये साल में जश्न की पार्टी देने वाले आयोजकों पर कड़ी नजर रखने वाली है ।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में अभी भी कोरोना के मरीजों में अत्यधिक वृद्धि देखने को मिल रही है । छत्तीसगढ़ में इस समय तक 275149 संक्रमित हो चुके है जिनमे से 258155 ठीक हो चुके है और 3293 लोगों ने अपनी जान कोरोना के चलते गंवाई है ।

Share
पढ़ें   एनडीए की मजबूत, स्थिर और पांच साल तक चलने वाली सरकार है, खड़गे जी दिन में सपना ना देखें : डिप्टी सीएम साव

 

 

 

 

 

You Missed