वैक्सीनेशन की कमी : इस जिले में वैक्सीनेशन की हुई कमी फिर भी स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे हैं वैक्सीनेशन को लेकर प्रचार – प्रसार

Uncategorized

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 5जून 2021

जहां छत्तीसगढ़ की सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर गंभीर है तो वही गरियाबंद जिला के अंतिम छोर देवभोग ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अंजू सोनवानी और मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एम एल मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल,जनप्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी के द्वारा गाँव गाँव मे जाकर कोरोना वैक्सीन के बारे में बता कर प्रचार प्रसार तो कर रहे है।

 

 

लेकिन दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में वैक्सीन ही नही है आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन डोज की खराबी को लेकर खबर प्रकाशित किया गया था, जब विभाग के पास वैक्सीन लगाने के लिए नही है तो अब विभाग प्रचार प्रसार मे लगे हुए है जब वैक्सीन था तब विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वैक्सीन का पेटी लेकर गाँव गाँव वैक्सीन लगाने को निकल गए थे तब भी गाँव गाँव मे जागरूकता की कमी के कारण लोग वैक्सीन लगाने सामने नही आये, आज जब स्वास्थ्य विभाग देवभोग में ही वैक्सीन नही है तो प्रचार प्रसार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अंजू सोनवानी,सीईओ एम एल मण्डावी, जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल निकल गये , साथ ही
जनपद सदस्यों के साथ टीकाकरण केंद्रों व ग्राम पंचायत रोहनागुड़ा, करचिया,डूमरबहाल, निस्टिगुड़ा, पुरनापानी में ग्रामीणों व ग्राम पंचायत पदाधिकारीयो से सम्पर्क एवं चर्चा कर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया।लेकिन विभाग के पास वैक्सीन ही नही है बीएमओ अंजू सोनवानी ने कोरोना वैक्सीन नही होने की बात स्वीकार की है, अब देखना ये होगा कि विभाग के पास वैक्सीन कब आएगा ओर कब लोगों को वेक्सीन लगना चालू होगा।
भूपेश है तो भरोसा है के तर्ज पर जहाँ मुख्यकार्यक्रम अधिकारी एम एल मंडावी ,जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल और बीएमओ अंजू सोनवानी के द्वारा गाँव गाँव घूमकर वैक्सीन पर भरोसा करने ओर कोरोना के पहला डोज के लिए प्रेरित करते नज़र तो आये , अब देखना होगा कि विभाग के पास वैक्सीन नही होने के बाद भी गाँव गाँव मे अधिकारी कर्मचारी नज़र तो आये लेकिन वैक्सीन नही होना दुर्भाग्य पूर्ण है इधर राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कहा है कि वैक्सीन बर्बादी को रोका जाए और जिसको जो कम्पनी का टिका लगा है उसी कम्पनी का प्रमाण पत्र जारी किया जाए, प्रमाण पत्र बदल कर आने का भी ऐसा भी मामला देवभोग में स्वास्थ्य विभाग में सामने आया था बी एम ओ में इस बात को स्वीकार किया था।

Share
पढ़ें   खाद्य मंत्री अमरजीत भगत हमर तिरंगा पद यात्रा में हुए शामिल, छायादार व शोभादार पौधों का किया गया रोपण, हाथी प्रभावितो को बांटा गया राहत राशि का चेक