प्रमोद मिश्रा
रायपुर,05 जून 2021
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके श्री गणेश विनायक फाउंडेशन के सदस्यों ने वृक्ष लगाया और हर साल की भांति इस बार भी वृक्षो की देखरेख के लिए वृक्षामित्र भी नियुक्त किया । आपको बताते चले कि हर साल श्री गणेश विनायक फाउंडेशन पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्ष लगाता है और वृक्षामित्र भी नियुक्त करता है ।
“पर्यावरण दिवस एक रोज मनाकर भूल जाने से अब काम चलने वाला नहीं है। कोरोना काल में ऑक्सीजन के लिए दर दर भटकते लोगो को इसका महत्व भली भाति समझ में आ गया है। सीमेंट के शहर के बीच अगर हर इंसान केवल एक पौधे को लगाकर उसका ध्यान रखता है तो भी शहर में तापमान और प्रदुषण झेलते लोगो को रहत मिलेगी। पर्यावरण से ही हम हैं, हर किसी को पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए। ” ऐसा कहना था श्री गणेश विनायक ऑय फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ अनिल गुप्ता का।
हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री गणेश विनायक फाउंडेशन ने डॉ अनिल गुप्ता के नेतृत्वा में अस्पताल के प्रांगण में पौधे प्रतिरोपित करे व नियुक्त करे गए वृक्ष मित्रो ने साल भर उनको सम्हालने का जिम्मा भी उठाया।
हर साल विश्व पर्यावरण दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है और इस साल की थीम है ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’ (Ecosystem Restoration है। पारिस्थितिक तंत्र की बहाली कई तरह से की जा सकती है, जैसे- शहर-गांव को हरा-भरा करना, पेड़ लगाना, जगह-जगह बगीचों को बनाना, नदियों और समुद्र की सफाई करना आदि। श्री गणेश विनायक ने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए अपनी हर साल की परंपरा को आगे बढ़ाया।
हमारी नॉट फॉर प्रॉफिट विंग, श्री गणेश विनायक फाउंडेशन, कपड़े, रहने के लिए आवश्यक सामान, किराना, सैनिटाइज़र, मास्क, शैक्षिक किट आदि वितरित करके जरूरतमंद और गरीबों की मदद के लिए कई क्षेत्रों में आगे आया है। कोरोना महामारी के इस समय श्री गणेश फाउंडेशन ने डॉक्टर्स के नेतृत्वा में कोरोना वारियर्स व अन्य जरुरतमंदो तक यथा संभव मदद पहुंचने की कोशिश करे है .फाउंडेशन ने सरकार के साथ मिलकर लोगो तक चावल पहुंचाए. भीषण गर्मी में जुटे पुलिसकर्मियो को राहत देने के उद्देश्य से मट्ठे के वितरण करा . इसके अलावा रायपुर जोन ६ के नगर निगम कर्मचारियों के बचाव हेतु ग्लव्स व मास्क के वितरण भी करवाया .