पर्यावरण दिवस : डीएफओ ने किया शहद एलोवेरा एवं गिलोय प्रसंस्करण का शुभारंभ,21000 एलोवेरा पौधों से गुलजार हो रहा है कोलियारी रोपनी

Uncategorized

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 5 जून 2021

 

 

धमतरी वन मंडलाधिकारी शतोविसा समाजदार के दूरदृष्टि पक्का इरादा से व धमतरी जिला को सदाबहार हरियाली के साथ जिले की विभिन्न रोपनी केंद्रों में विशाल पौधारोपण के साथ वन परीक्षेत्र दुगली के कोलयारी रोपनी केंद्र में 21000 एलोवेरा का पौधा लगाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इसके साथ ही वन मंडलाधिकारी के निर्देशन व तत्परता से दुगली में शहद एलोवेरा गिलोय प्रसंस्करण का शुभारंभ हुआ है उन्होंने कहा एलोवेरा पौधा का रोपनी कोलियरी में जो किया जा रहा है वह मेरे लिए एक उपलब्धि होगी इसके साथ कोलियारी के एलोवेरा पौधारोपण से मेरा कैरियर का शुरुआत हुआ है।

यहां धमतरी जिला में 261 स्व सहायता समूह की महिलाएं वन विभाग में कार्य कर रही है यहां माहुल पत्ता तिखूर कालमेघ त्रिफला हर्रा बहेड़ा आंवला का मीठा एवं नमकीन कैंडी प्रसंस्करण तैयार होता रहा है 9 क्विंटल शहद हम प्रसंस्करण कर चुके हैं यहां एलोवेरा का साबुन भी बनेगा यहां जल भी बनाया जाएगा मेरा एक ड्रीम है कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से आज बृहद रूप में एलोवेरा का पौधा सदाबहार दिख रहा है वर्तमान में कोलयारी में एक स्व सहायता समूह की महिलाएं काम कर रहे हैं उन्होंने कोलियारी रोपणी मे स्थित केचुआ खाद का एवं निर्माण किए जा रहे गोदाम का भी निरीक्षण किया।

धमतरी वन मंडलाधिकारी शतोविसा समाजदार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से अपेक्षा एवं अपील किया है कि वृक्ष लगाएं पेड़ों को नुकसान न पहुंचाए इसके साथ ही पेड़ों को ना काटे एवं पौधों पेड़ बनने के लिए 20 वर्ष लग जाते हैं तब वह ऑक्सीजन हमें प्रदान करता है युवा तेज गति से गाड़ी ना चलाए जिससे हमारे प्राकृतिक वातावरण शुद्ध बना रहे।

Share
पढ़ें   मिशन 2023 :- बैठक में शामिल होने पहुंची प्रभारी पुरंदेश्वरी, बताया कौन होगा 2023 में सीएम का चेहरा.....