कोरोना जांच : नववर्ष के पहले ही दिन यहां के लोगों का हुआ कोरोना जांच, इसके रोकथाम के सम्बंध में भी दी गयी जानकारी

Latest

घनश्याम साहू 

कुरूद। ग्राम चर्रा में नववर्ष के शुभारंभ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संम्पर्क में आने वालों की जांच की गई। जिसमें गांव वालों को रोकथाम की भी जानकारी दी गई।

 

 

 

 

वरिष्ठ पत्रकार कृपाराम यादव के आग्रह पर शिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ नवरत्न ने स्वास्थ विभाग से कोरोना जांच टीम नववर्ष की सुबह 10 बजे भेजी गई। डॉ सुशांत जांगडे, नमीता आरएचओ, कु.पुर्णिमा सीएचओ, बालाजी रात्रे आरएचओ, उत्तम कुमार गुप्ता, ने कोविड-19 जांच में सयुंक्त सहयोग से कृपाराम यादव 75 वर्ष, हेमलाल यादव 70 वर्ष, सरयु ग्राम पंचायत चपरासी, चित्ररेखा यादव 65 वर्ष, पुसई 60 वर्ष, चुनेश्वरी, तीज बाई, भुनेश्वरी, मेनिका, भुमिका आदि का जांच किया गया। जिसमें सभी का एण्टीजेन रिपोर्ट नेगेटिव आया तथा आरटीपीसीआर जांच रायपुर भेजा गया है। जिसका रिपोर्ट चार से पांच दिन में आ जाएगा।

 

 

 

कुल 22 कोरोना जांच की गइ्र्र। जिसमें एण्टीजेन11 और आरटीपीसीआर 11 सम्मिलित है। कोरोना जांच के समय जांच टीम ने गांव वालों को आवश्यक जानकारी दी तथा प्रेस क्लब कुरूद के सरंक्षक कृपाराम यादव ने बताया कि अब तक दो बार कोरोना जांच करा चुका हंू। दोनो बार नेगेटिव आया है। होमआईसोलेशन में रहना पड़ा तथा तीसरी बार पॉजिटिव मरीज के रिस्तेदार से संपर्क में आने के बाद पुन: कोरोना टेस्ट कराना पड़ा। प्रारम्भिक जांच की रिपोर्ट नेगेटिव है।

 

 

 

फिर भी सावधानी बरतनी पड़ेगी। अक्सर देखा गया है, अद्र्धशिक्षित की बात तो दुर शिक्षित लोग भी कोरोना की प्रारम्भिक जांच कराने से घबराते है। तरह-तरह की अफवाह भी फैलाते है। जबकि स्वास्थ विभाग कोरोना जांच और उपचार के लिए डॉक्टर से लेकर नर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन और रात सेवारत है। दो गज की दुरी, नाक ,मुह और मास्क से ढ़कना पड़ेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे। कोरोना का इलाज एवं वायरस का टीका लगाने के बाद भी इसका नियम पुर्वक कठोरता से पालन करना पड़ेगा। जब तक कोरोना महामारी का दुनिया से सफाया नहीं हो जाता। मास्क लगाने से धुल और प्रदुषण से भी बचाव होता है, जो स्वास्थ के लिए सस्ता और सबसे अच्छा उपाय है।

Share
पढ़ें   शिवरीनारायण मेला दिखाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म : मायके आई महिला को मेला दिखाने के नाम पर गिधौरी में किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा