ब्रेकिंग : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कल, जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, कल हो सकता है ब्लॉक अध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी के नामों का ऐलान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/02 जनवरी 2021

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कल राजीव भवन में बुलाई गई है । पहली बैठक दोपहर 12 बजे से प्रदेश कार्यकारिणी की और दूसरी बैठक दोपहर 3 बजे जिला अध्यक्षों की प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुलाई गई है । इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी के नामों के एलान भी हो सकता है ।

 

 

 

आपको बताते चले कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया आज ही राजधानी से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाले है ऐसे में कहा जा रहा है कि कल नये साल के मौके पर कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी के साथ ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का एलान हो सकता है ।

सूत्र बताते है कि काफी लंबे समय से ब्लॉक अध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी को लेकर बात चल रही है । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मोहन मरकाम ने 28 जून 2019 को प्रभार संभाला था तब से अब तक लगभग डेढ़ साल का वक्त बीत चुका है और संगठन का विस्तार नहीं हो पाया है ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि नए साल में मोहन मरकाम जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का एलान कर सकते है ।

इसलिए फंसा है पेंच!

सूत्र बताते है कि संगठन विस्तार को इतना लंबा वक्त हो जाने का प्रमुख कारण विधायकों और क्षेत्र के बड़े नेताओं में नामों पर एकराय न होना है क्योंकि कई ब्लॉकों के अध्यक्षों को लेकर विधायक और कांग्रेस के बड़े नेताओं में विवाद है । इन विवादों के चलते ही अभी तक जिला कार्यकारिणी के साथ ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का एलान नहीं हो पाया है ।

पढ़ें   तंबाकू छोड़ने के अपील : NHMMI हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने रायपुर के सड़कों पर उतरकर की तंबाकू छोड़ने की अपील, लोगों ने NHMMI के प्रयासों को सराहा

कांग्रेस कार्यकर्ता दबी जुबान में ही सही बताते है कि पार्टी को अब ब्लॉक अध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी का गठन कर देना चाहिए क्योंकि चुनाव में 3 साल का वक्त बचा है अगर कोई नाराज भी होता है तो उसे मनाया जा सकता है ।

 

 

Share