11 Apr 2025, Fri 10:11:50 PM
Breaking

ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से बिलाईगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल, बिलाईगढ़ विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा : ‘ हमारे विधायक का धन्यवाद, सब मिलकर करेंगे जनता के लिये काम ‘

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जनवरी 2021

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहम मरकाम ने संग़ठन का विस्तार करते हुए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है । ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है । बिलाईगढ़ विधानसभा से सोनाखान, बिलाईगढ़ और सरसीवा में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है । आपको बता दे कि सोनाखान से युधिष्ठिर नायक को तो सरसीवा से पंकज चंद्रा और बिलाईगढ़ से भागवत साहू को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है ।

 

ब्लॉल अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं का आभार करते हुए अपने विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का विशेष तौर पर आभार प्रकट करते कहा कि हमारे विधायक ने जो हम पर भरोसा दिखाया उसी का नतीजा है कि आज हमे ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में पार्टी ने मनोनीत किया है । हम अपने विधायक के हर भरोसे पर खरा उतरेंगे और आने वाले दिनों में लोगों के कल्याण के लिए अपने विधायक से कदम ताल करते हुए आगे बढ़ेंगे । ब्लॉक अध्यक्षों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सीएम भूपेश बघेल और तमाम मंत्री के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पूरे कांग्रेस परिवार को धन्यवाद कहा है । ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन पूरी शिद्दत और लगन से करेंगे ।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान – युधिष्टिर नायक
बिलाईगढ़ : भागवत साहू ( ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष)
ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सरसीवा – पंकज चंद्रा

बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर खुशी जाहिर करते कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थिति में पार्टी का साथ दिया ,जब कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी तो जनता के मुद्दों  को उठाने के लिए जिन्होंने लाठी सही, उनको आज ब्लॉक अध्यक्षों के रूप में कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्ति करना बतलाता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत और लगन के साथ उनके संघर्ष को समझती है और सही समय आने पर अपने करगकर्ताओं को उचित जिम्मेदारी जरूर देती है ।

पढ़ें   दिव्यांगों के चेहरे खिले : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को दिया गया व्हील चेयर व श्रवण यंत्र, दिव्यांगों के चेहरे में आई मुस्कान

ब्लॉक अध्यक्षों के नियुक्ति के विषय मे कांग्रेस नेता हेमंत दुबे ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत है आगे सब मिलकर पार्टी को मजबूत करने के साथ जनता के हित के लिए कार्य करेंगे ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed