11 Apr 2025, Fri
Breaking

राजधानी : रायपुर के हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा और चरस के साथ हुई गिरफ्तारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 जनवरी 2021

राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । रायपुर पुलिस ने निगरानी बदमाश और हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को गिरफ्तार किया है । यासीन के पास से गांजा व चरस बरामद किया गया है । जानकारी के अनुसार पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विज्ञान भवन गेट के नज़दीक का है, जहां पुलिस ने आरोपी यासीन अली 34 वर्ष के पास से प्लास्टिक की बोरी में करीब 335 ग्राम चरस सहित 5 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 बी सहित धारा 21 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

 

पूरी कार्यवाही कल रात की है जब यासीन अली की गिरफ्तारी हुई है । आपको बताते चले कि राजधानी पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए मुहिम चला रही है । देखा जा रहा है कि पेट्रोलिंग बढ़ने से घटना में कमी आई है । कुछ दिन पहले चाकूबाजी की घटना काफी अधिक होने लगी थी जिसमें अब काफी कमी देखने को मिली है ।

बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे खासकर रायपुर की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठ रहा था ।

Share
पढ़ें   मोहन मरकाम की राहुल गांधी से मुलाकात : PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात, संगठन से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

 

 

 

 

 

You Missed