एसपी के निर्देश पर यहां ग्राम रक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न..

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 06 जनवरी 2021

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में आज कुसमी पुलिस ने नीलकण्ठपुर गाँव मे ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया.
बैठक में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय रहकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को त्वरित दिये जाने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। गांव में शराब एवं जुआ जैसे कुरीतियों पर अंकुश लगाने एवं असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी दें ताकि ऐसे लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जा सके।
पुलिस ने वर्तमान परिदृश्य में हो रहे धोखाधड़ी, सायबर क्राईम, चिटफण्ड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक काल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आपके सहयोग से इस प्रकार के अपराधों से बचा जा सकता है। बैठक में पुलिस ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन किए जाने एवं हेलमेट लगाकर मोटर सायकल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

 

Share
पढ़ें   IPS ट्रांसफर ब्रेकिंग : IPS अफसर अजातशत्रु बहादुर सिंह को बनाया गया इस विभाग का निदेशक, देखें ट्रांसफर लिस्ट