16 Apr 2025, Wed
Breaking

चार बच्चों के पिता ने पहले खुद को बताया कुंवारा…शादी का झांसा देकर युवती से करता था यह हरकत..अब हुआ गिरफ्तार

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 07 जनवरी 2021

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ..आरोपी 4 बच्चों का पिता होते हुए अपने आप को कुंवारा होना बताकर एक युवती के साथ पिछले 1 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करते आ रहा था.. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है .

 

मामला जिले के चलगली थाना क्षेत्र का है पुलिस को 6 जनवरी को एक युवती से शिकायत प्राप्त हुए थी कि टुकुडाँड़ गांव का रहने वाला सुनील प्रजापति उसे शादी का झांसा देकर अपने आप को कुंवारा बताकर पिछले 1 साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है ..जब युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है तो आरोपी से पूछने के दौरान युवती को छोड़कर वह भाग गया.. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश सोनभद्र से गिरफ्तार कर लिया है.
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संपत पोटाई, सहित अन्य सक्रिय रहे ।

Share
पढ़ें   धान बोनस वितरण समारोह: सुशासन दिवस पर 11 लाख 77 हजार किसानों को के खातों में 3,716 करोड़ ट्रांसफर, सीएम बोले-5 साल के भीतर हर वादा पूरा करेंगे

 

 

 

 

 

You Missed