बलरामपुर में आंदोलन के मूड में भाजपाई, इस मुद्दे को लेकर विधानसभा स्तरीय करेंगे जंगी प्रदर्शन… जाने विपक्ष को कौन सा मिला मुद्दा, सह प्रभारी बोले :’कांग्रेस का हिल जाएगा चूल्हा’

Exclusive Latest

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 07 जनवरी 2021

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आज बीजेपी बलरामपुर के सह प्रभारी नरेंद्र नंदे का आगमन हुआ..विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन शंकरगढ़ में किया गया बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नरेंद्र नंदे ने कहा की धान खरीदी से किसानों को परेशानी हो रही है बारदानों का अभूतपूर्व संकट आ गया है गिरदावरी में किसानों का रकबा कम कर दिया गया और छत्तीसगढ़ में हालात यह है कि किसान संग्रहण केंद्रों में बैठ कर रो रहे हैं.. इन सभी मुद्दों को लेकर विशाल आंदोलन बीजेपी करने वाली है आगामी 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय आंदोलन राजपुर में बीजेपी करेगी जिसमें बड़ी संख्या में किसानों के साथ आंदोलन की बीजेपी की तैयारी है.

 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि जो विधानसभा स्तरीय आंदोलन होने जा रहा है उस आंदोलन की ताकत से कांग्रेस के चूल्हे हिल जाएंगे और इससे भाजपा अपने पूर्व ऊर्जा को प्राप्त करेगा.
जब उनसे हमारे सहयोगी घनश्याम सोनी ने यह सवाल पूछा कि धान खरीदी के मामले को लेकर विपक्ष इतने लेट से प्रदर्शन क्यों रख कर रही है तो उन्होंने कहा हम लोग प्रयास शुरू से कर रहे हैं अपनी स्तरों से प्रदेश स्तर पर लगातार प्रयास जारी है लगातार रायपुर में आवाज़ भाजपा के लोग उठाते रहे लेकिन एक गूंगी बहरी निकम्मी कांग्रेस की सरकार किसी के बाद को सुनी नहीं
किसानों को मंच देने के लिए बीजेपी इस तरह के आंदोलन की तैयारी में है उन्होंने आगे कहा कि किसान बोने जानता है तो काटने भी जानता है जिस तरह यह ठग सरकार गंगाजल का कसम खाकर जनता को ठग रही है किसानों को ठग रही है यह गलत है.

Share
पढ़ें   कांग्रेस की स्पष्ट हार देख कर अब झूठ की नाव में सवार हो गए भूपेश बघेल - विष्णु देव साय