9 Apr 2025, Wed 1:17:39 AM
Breaking

सीतारामपुर में भी लग सकता है चाय का बगान!..विधायक बृहस्पत सिंह ने कही ये बात..

घनश्याम सोनी

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह आज सीतारामपुर के दौरे पर है..इस दौरान इस गाँव के प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए उन्होंने यहां चाय बागान लगाने की बात कही है..उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि सीतारामपुर में चाय का बगान लगवाया जाए।आगे उन्होंने कहा कि उंटी,जशपुर, जोकापाठ में यदि चाय का बगान लग सकता है तो सीतारामपुर में क्यों नहीं..उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां चाय का बगान लगे इस हेतु वे प्रयास करेंगे.

 

Share
पढ़ें   प्लांट में दबे शवों को निकालने चला 40 घंटे का ऑपरेशन: 3 मज़दूरों के शव निकाले गये, देर रात पहुँचे डिप्टी CM ने जाना हाल

 

 

 

 

 

You Missed