अद्भुत मामला : यहां खेत में सिंचाई के लिए किसान ने करवाया था बोर…लेकिन ट्यूबवेल से अब निकल रहा गर्म पानी..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 17 जनवरी 2022

 

 

 

 

बलरामपुर:जिले के नगरा गांव में खेत में सिंचाई के लिए बोर खनन कराने के बाद ट्यूबवेल से गर्म पानी निकल रहा है जिसे देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित है। कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं हालांकि जमीन के भीतर सल्फर तत्व की मात्रा होना गर्म पानी निकलने का प्रमुख कारण हो सकता है।

जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरा में किसान कालधारी सिंह ने अपने खेत में सिंचाई के लिए बोर कराया लेकिन ट्यूबवेल से अचानक गर्म पानी निकलने लगा कौतूहल का विषय बन गया है, इसे देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं।

*तातापानी में निकलता है गर्म पानी*

बलरामपुर के तातापानी गांव में धरती के भीतर से अनवरत गर्म पानी निकल रहा है इस गर्म पानी के रहस्य को देखने बड़ी संख्या में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं वैज्ञानिक धरती के भीतर सल्फर की मात्रा अधिक होना गर्म पानी का कारण मानते हैं। तातापानी के बाद बलरामपुर जिले में यह दुसरा स्थान है जहां से जमीन के भीतर से गर्म पानी निकल रहा है।
किसान कालधारी सिंह ने बताया कि उन्होंने सिंचाई के लिए अपने खेत में 216 फीट बोर का खनन कराया था, उस दौरान भी गर्म पानी निकला। किसान ने जब ट्यूबवेल चालु किया तब से लेकर अबतक इसमें से उबलता हुआ गर्म पानी निकल रहा है गर्म पानी निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत नगरा के किसान कालधारी सिंह ने करीब दो महीने पहले अपने खेत में बोर खनन कराया था लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि गर्म पानी निकलेगा। गर्म पानी निकलने से किसान चिंतित है गर्म पानी से वह अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर सकते गर्म पानी को तालाब में पहुंचा रहे हैं जब पानी ठंडा हो रहा है तब अपने खेतों की सिंचाई कर रहे है। जमीन के भीतर हो सकता है सल्फर तत्व जमीन में सल्फर तत्व होने के कारण यहां से निकलने वाला पानी गर्म निकल रहा है इसी वजह से ज्वालामुखी भी निर्मित होते हैं। इसके पीछे यही वजह हो सकती है, पीएचई विभाग को गर्म पानी निकलने की कोई जानकारी नहीं है।

Share
पढ़ें   Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज; दिन में चार मिनट तक रहेगा अंधेरा,आसमान में क्या प्रयोग करने जा रहे वैज्ञानिक