Video देखें:-आखिए क्यों कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा शादी विवाह में जिस तरह समधी को दिया जाता है गाली ठीक वही काम कर रही है भाजपा.. आखिर क्यों बोले भाजपा में इंसानियत है तो न लें ₹25 धान का समर्थन मूल्य

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 10 जनवरी 2021

रामानुजगंज क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.. 13 जनवरी को बीजेपी के लोग किसानों के साथ विधानसभा वार जो आंदोलन करने वाले हैं उस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि..”प्रदर्शन करना भाजपा का धर्म है..ये यदि धर्म नहीं निभाएंगे तो बोलेंगे क्या..विरोध करने वाले भाजपा के लोग इंसानियत से यह घोषणा कर दें कि कोई भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 25 रुपए धान का समर्थन मूल्य नहीं लेंगे.. भाजपा के नेता धरमलाल कौशिक चंद्राकर सभी अपने खाते में पैसे ले रहे हैं..एक तरफ वह बघेल सरकार से पैसा ले रहे हैं दूसरी तरफ गाल बजा रहे हैं..आगे उन्होंने कहा शादी विवाह जैसे शुभ कामों में जिस तरह से समधी को गाली दिया जाता है ठीक उसी तरह कांग्रेस के शुभ काम पर भारतीय जनता पार्टी के लोग उन्हें गाली दे रहे हैं.. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के शुभ काम पर यह लोग गाली दे रहे हैं तो इन्हें बधाई है और ईश्वर करे कि ऐसे शुभ कामों पर गाली आगे भी देते रहें ।

 

 

 

देखें वीडियो

Share
पढ़ें   22 जनवरी को मिल सकती है 'महतारी वंदन योजना' की सौगात : प्रभु श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन CM विष्णुदेव साय कर सकते हैं बड़ा ऐलान, प्रदेश की महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगात