10 May 2025, Sat 1:19:41 PM
Breaking

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं पंचायत सचिव , यहां वरिष्ठ भाजपा नेता आये उनके समर्थन में

 

गिरीश शर्मा
खैरागढ़ राजनांदगांव छत्तीसगढ़

 

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छुईखदान ब्लॉक मुख्यालय में चल रहे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों के मांगों को अपना समर्थन देने भारतीय जनता पार्टी छुई खदान के नेता उनके पंडाल पहुंचे जनपद पंचायत छुईखदान के 107 पंचायत के सचिवों ने अपनी 1 सूत्री मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव के प्रांतीय आहवा वन के परिपालन में 26 दिसंबर 2020 से काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं वर्तमान में पंचायत के समस्त कार्य ठप हो चुका है हितग्राहियों के मूलक कार्य का क्रियान्वन पर विराम लग चुका है शासन की वर्तमान में चल रहे महती योजना नरवा गुरुवा गरबा बाड़ी योजना पूरी तरह से प्रभावित हुआ है जिसमें गोबर खरीदी पूरी तरह बंद हो चुका है निर्माण कार्यों में विराम लग चुका है मनरेगा योजना बंद होने से मजदूर लोगों को काम मिलना बंद हो चुका है और सबसे ज्यादा रोजगार गारंटी योजना प्रभावित हुआ है पिछले 25 साल से पंचायत सचिव ग्राम पंचायत में 27 विभाग के कार्य कर रहे हैं और अल्प वेतन में ही दिन रात एक कर समस्त कार्य को पूरा कर रहे हैं और इसी बार मांग पूरी होते तक काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहने की ठान ली है वही युवा नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने सचिव कहा कि हम आपके मांगों का समर्थन करते हैं जितना आपका कार्य है अगर उसका मूल्यांकन किया जाए तो आप लोगों का वेतन बहुत कम है सचिवों का शासकीय करण होना चाहिए शासकीय करण नहीं होने से शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का आपको लाभ नहीं मिलेगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2018 चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हम पंचायत सचिवों का मांग तत्काल पूर्ण करेंगे शासकीय कर्मचारी अधिकार तत्काल देंगे आप सब इस आंदोलन के माध्यम से उनके कहे बात तो उनके वादों को ही याद दिला रहे हैं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत शर्मा ने कहा कि विकास की अहम कड़ी और सरकार कि किसी भी योजना को अंतिम व्यक्ति तक ले जाने वाले सचिवों का ही भविष्य अंधकार में है मैं आपके मांगों का समर्थन करता हूं और भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री बाबा टी एस सिंहदेव से कहना चाहता हूं कि आपके मांगों पर अपना निर्णय लें।

Share
पढ़ें   IND vs SA फाइनल पर भी बारिश का खतरा : कैसा है बारबाडोस का मौसम, पिछले 12 घंटे में बारिश का हाल, मैच हो पाएगा या नहीं

 

 

 

 

 

You Missed