16 Apr 2025, Wed
Breaking

सिस्टम से परेशान : खस्ताहाल सड़क से परेशान रहवासियों ने किया चक्काजाम का एलान, खराब सड़क की वजह से हो रही दुर्घटना और धूल से परेशान है रहवासी

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 13 जनवरी 2021

खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों ने अब चक्काजाम करने का फैसला लिया है । दरअसल वर्षों से सड़क निर्माण का काम तो चल रहा है लेकिन सड़क निर्माण की गति इतनी धीमी है कि राहगीरों को आये दिन धूल का सामना तो करना ही पड़ता है साथ ही घटनाएं भी लगातार होती रहती है जिससे परेशान ग्रामीणों ने अब चक्काजाम कर प्रशासन को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने का फैसला लिया है ।

 

रहवासियों ने बताया कि करगी रोड़ कोटा मुख्यमार्ग का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। ए.डी.बी. व शासन की लापरवाही के चलते लगभग एक वर्ष से भी अधिक समय से निर्माण कार्य बंद है। जिस वजह से मुख्यमार्ग में जगह जगह गड्ढे हैं जिसके कारण आए दिन गंभीर दुर्घटनायें होती रहती है साथ ही आमजन को धुल-डस्ट के वजह से कई प्रकार की बीमारियां हो रही है। निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने और मुख्यमार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित करने को लेकर कोटा के आम जनता के द्वारा कल दिनाँक 14 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे नाका चौक में चक्काजाम किया जा रहा है ।

रहवासियों ने लोगों से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर चक्काजाम को सफल बनाये और कोटा के व्यवस्थित विकास में सहभागी बने।

Share
पढ़ें   '695' : CM विष्णुदेव साय ने श्री राम जन्मभूमि संघर्ष पर बनी फिल्म 695 की टीम को दी बधाई, फिल्म के निर्माता श्याम चावला के साथ BJP प्रदेश मीडिया प्रमुख अमित चिमनानी है सह निर्माता, CM ने सभी लोगों से की फिल्म देखने की अपील

 

 

 

 

 

You Missed