बर्ड फ्लू का डर ! : बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी – अमेरा मार्ग पर उड़ती हुई चिड़िया गिरी सड़क पर, डॉक्टर बोले : ‘बर्ड फ्लू का खतरा…..’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 16 जनवरी 2021

छत्तीसगढ़ में भी अब धीरे-धीरे बर्ड फ्लू का डर बढ़ते जा रहा है कल राजधानी रायपुर में अचानक कई कबूतरों की मौत की खबर सामने आई थी तो वही आज बलौदाबाजार जिले के अमेरा – कोसमंदी मार्ग पर एक उड़ती हुई चिड़िया सड़क पर गिर गई जिसको लेकर लोगों में बर्ड फ्लू का डर मंडराने लगा और कोई भी उस गिरी हुई चिड़िया के पास नहीं गया ।उस चिड़िया की मौत हो गई। चिड़िया बुधवार सुबह उड़ते हुए सड़क पर गिरी और मर गई। बर्ड फ्लू के डर के चलते किसी ने चिड़िया को हाथ तक नहीं लगाया। सूचना मिलने पर करीब एक घंटे पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची तो चिड़िया वहां नहीं थी। आशंका है कि कोई जानवर उसे उठाकर ले गया होगा।

 

 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम कोसमंदी अमेरा मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक छोटी चिड़िया आचनक फड़फड़ाते हुए सड़क पर गिरी और वहीं उसकी मौत हो गई। वहां से निकल रहे लोगो ने चिड़िया को गिरते और मरते हुए देखा तो दहशत में आ गए। बर्ड फ्लू के डर के कारण कोई पास भी नहीं गया।

चिड़िया के पीछे हिस्से में चोट के निशान
वही उपसंचालक पशु चिकित्सक डॉ. सीके पांडेय का कहना है कि बर्ड फ्लू का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। फोटो देखने पर चिड़िया के पीछे हिस्से में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि कहीं टकराने के कारण उसे ज्यादा चोट लगी हो और वह फड़फड़ाते हुए नीचे गिर पड़ी हो। वहीं उसकी मौत हो गई।

Share
पढ़ें   भाजपा राज में सड़क पर महुआ फेंकने को मजबूर थे आदिवासी : भूपेश बघेल