11 Apr 2025, Fri 3:00:56 AM
Breaking

VIDEO : मंत्री कवासी लखमा के ‘बीजेपी पार्टी बेशर्म’ वाले बयान पर मंत्री अमरजीत बोले : ‘अगर धान खरीदी पर बयान तो लखमा का बयान गलत नहीं’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जनवरी 2021

मंत्री अमरजीत भगत ने कवासी लखमा द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा है कि अगर मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी को बेशर्म पार्टी धान खरीद के मुद्दे पर की है तो वह गलत नहीं है ..बिल्कुल सही है….

 

दरअसल कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी को बेशर्म पार्टी कहा है इस पर आपकी क्या राय है….? तो मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर धान खरीदी के मुद्दे पर मंत्री कवासी लखमा ने यह बयान दी है तो वह गलत नहीं है…

ऐसे में मंत्री अमरजीत भगत के बयान से भी यही समझा जा सकता है कि वह भी मंत्री कवासी लखमा द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हैं ।

देखें क्या कुछ कहा मंत्री अमरजीत ने

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी ‘वंदे भारत’, एक्सप्रेस : रायपुर से जबलपुर के बीच होगा परिचालन, 410 किमी का सफर  पांच घंटे में होंगी तय

 

 

 

 

 

You Missed