11 Apr 2025, Fri
Breaking

न्यायधानी में भी हुई कोरोना टीका की शुरुआत, टीका लगने के बाद कर्मचारियों से मिले विधायक, विधायक शैलेश बोले : ‘मापदण्डो और निर्देशो के अनुरुप हो रहा टीकाकरण’

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 16 जनवरी 2021

न्यायधानी में भी कोरोना टीका की शुरुआत हो गई । विधायक शैलेश ने पूरी प्रक्रिया पर खुद ही नजर बनाए रखी ।विधायक ने बताया की निर्देशो के अनुसार और मापदण्डो के अनुरुप व्यवस्था 6 स्थानो पर किया गया जिसमे जिला कोविड हॉस्पिटल मे आरम्भ हुआ ।  विधायक शैलेश पांडेय ने पहले कोविड हॉस्पिटल फिर उसके बाद CIMS हॉस्पिटल मे भी जाकर सभी लोगो से मिले जिन्को टीका लगाया गया सभी खुश और निश्चिन्त थे।

 

आज इस कार्यक्रम में सांसद अरुण साव, नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महापौर, सभापति अध्यक्ष विजय केसरवानी, अरुण चौहान, शैलेन्द्र जयसवाल, सुबोध केसरी, रामा बघेल, अर्जुन सिंह, काशी रात्रे, अज़रा खान, शास्वत, रिन्कू छाबरा, सुदेश दुबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन,  स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही ।

Share
पढ़ें   आगामी शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिए सख्त निर्देश, वितरण की निगरानी अब होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग ऐप के जरिए

 

 

 

 

 

You Missed