न्यायधानी में भी हुई कोरोना टीका की शुरुआत, टीका लगने के बाद कर्मचारियों से मिले विधायक, विधायक शैलेश बोले : ‘मापदण्डो और निर्देशो के अनुरुप हो रहा टीकाकरण’

Exclusive Latest बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 16 जनवरी 2021

न्यायधानी में भी कोरोना टीका की शुरुआत हो गई । विधायक शैलेश ने पूरी प्रक्रिया पर खुद ही नजर बनाए रखी ।विधायक ने बताया की निर्देशो के अनुसार और मापदण्डो के अनुरुप व्यवस्था 6 स्थानो पर किया गया जिसमे जिला कोविड हॉस्पिटल मे आरम्भ हुआ ।  विधायक शैलेश पांडेय ने पहले कोविड हॉस्पिटल फिर उसके बाद CIMS हॉस्पिटल मे भी जाकर सभी लोगो से मिले जिन्को टीका लगाया गया सभी खुश और निश्चिन्त थे।

 

 

आज इस कार्यक्रम में सांसद अरुण साव, नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महापौर, सभापति अध्यक्ष विजय केसरवानी, अरुण चौहान, शैलेन्द्र जयसवाल, सुबोध केसरी, रामा बघेल, अर्जुन सिंह, काशी रात्रे, अज़रा खान, शास्वत, रिन्कू छाबरा, सुदेश दुबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन,  स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही ।

Share
पढ़ें   CG में आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई : निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी, CG समेत राजस्थान और झारखंड के 17 ठिकानों पर हुई छापेमारी