प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 जनवरी 2021
दुर्ग से सांसद विजय बघेल 14 जनवरी 2021 को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रायपुर एम्स में भर्ती किए गए थे । इन दिनों सांसद विजय बघेल रायपुर के एम्स हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं और यहां वह लोगों को उत्साहित करने का काम कर रहे हैं । दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें सांसद विजय बघेल मेरे राम तेरा नाम……… गीत गाते नजर आ रहे हैं ।
राजनीति के मैदान से उलट कोरोना वार्ड में सांसद विजय बघेल लोगों का उत्साहित करने का काम कर रहे हैं । उनके द्वारा गाए गए गीत की खूब प्रशंसा देखने को मिल रही है ।
वीडियो में यह खास बात है कि अन्य मरीजों के साथ अस्पताल के बेड पर लेटे विजय बघेल मरीजों को गाना सुना रहे हैं। दूसरे मरीज भी गाना में उनका साथ दे रहे हैं। मरीज ताली बजाकर एक दूसरे का उत्साह बढ़ा रहे हैं। संगीत प्रेमी विजय बघेल अपने कार्यालय और कार्यक्रमों में अक्सर गाना गाते हुए दिखते हैं। लेकिन अस्पताल के बेड पर भी संगीत की लय टूटने नहीं दे रहे हैं।
कबड्डी और गाना से है सांसद विजय बघेल का पुराना नाता
कबड्डी के नेशनल प्लेयर रहे सांसद विजय बघेल गीत संगीत का भी खासा शौक रखते हैं। राजनीतिक मंचों पर गाना गाकर वे महौल बना देते हैं। 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में अपने चीर राजनीतिक विराेेधी भूपेश बघेल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने हर मंच पर मोर संग चलव रे गीत सुुुुना रहे थे।थे 2018 के लोकसभा चुनाव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार का नारा दिया था, तब विजय बघेल द्वारा हर मंच पर हम है चौकीदार गाना गाया था, जो बेहद लोकप्रिय हुआ था।
पूरा गाना है क्या
‘सुख के सब साथी दुखमें न कोई
मेरे राम, मेरे राम
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई
जीवन आनी जानी छाया
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया
पापकी गठरी ढोई,
ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा
ये जग जोगीवाला फेरा
राजा हो या रंक सभी का
अंत एक सा होई
बाहर की तू माटी फांके
मनके भीतर क्यूं न झांके
उजले तनपर मान किया और
मन की मैल न धोई
सुनिए आप भी यह गीत