छत्तीसगढ़ : गौ तस्करी को रोकने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, गरियाबंद में 60 गौवंश को बूचड़खाने जाने से पुलिस ने बचाया, आरोपी गिरफ्तार

CRIME Exclusive Latest बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

गरियाबन्द, 20 जनवरी 2021

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश एवं अतरिक्त पुलिस सुखनन्दन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन में की बड़ी कार्यवाही गौ तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा।विगत कुछ दिनों से गौ तथा मवेशियों की तस्करी के सम्बंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी । मामले की गंभीरता हो ध्यान में रखते हुए , पुलिस कप्तान  भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को कारवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में दिनांक 20 , 01 , 2021 रात्रि को पुलिस को सूचना मिला कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा ग्राम कुण्डेल रामधन महाराज के घर के सामने मवेशियों को अवैध रूप से तस्करी कर हांकते , मारते हुये छुरा के रास्ते उड़ीसा कत्लखाना ले जा रहे थे सूचना प्राप्त होने पर थाना फिंगेश्वर तथा स्पेशल टीम को कारवाही हेतु निर्देशित किया गया | थाना प्रभारी उप निरक्षक भूषण चंद्रकार अपने पुलिस टीम के साथ कुण्डेल पहुंच कर आरोपी रमेश ठाकुर पिता भारत ठाकुर उम्र 21 वर्ष ग्राम खम्हारिपारा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबन्द के कब्जे से 60 मवेशियों जैसे गाय , बैल , बछडा , बछिया बरामद किया गया । मामले में शामिल तीन आरोपी भाग निकले आरोपी रमेश ठाकुर तथा अन्य फरार आरोपियों के विरुद्ध थाना फिंगेश्वर के अपराध क्रमांक 4 , 6 , 10 , व पशु कुरता निवारण आधी. 1060 की धारा कृषक पशु परीक्षण आधी. 2004 की धारा 4 , 6 ,10 , व पशु क्रूरता निराकरण 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले में फरार अन्य 3 आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है । गरियाबन्द पुलिस के द्वारा पूर्व में भी मैनपुर थाना तथा देवभोग में भी अवैध गौ तस्करों के विरुद्ध कारवाही किया गया है आगे इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी । उक्त कारवाही में थाना फिंगेश्वर थाना प्रभारी उप निरक्षक भूषण चंद्रकार सैनिक राजकुमार साहू , रब्बान खान कृतेश प्रजापति , तरुण सिदार , मनोज निषाद सैनिक राजेश साहू साइबर सेल टीम के प्रआर अंगद राव , यादव राम ध्रुव , सुशील पाठक दित्तनाथ प्रधान , जय प्रकाश मिश्रा , चूड़ामणि देवता , लव कुमार ध्रुव , का सराहनीय योगदान रहा ।

 

 

Share
पढ़ें   22 जनवरी को मिल सकती है 'महतारी वंदन योजना' की सौगात : प्रभु श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन CM विष्णुदेव साय कर सकते हैं बड़ा ऐलान, प्रदेश की महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगात