प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 जनवरी 2021
सिटी नाम : रायपुर
अमेजॉन प्राइम पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज ‘तांडव’को लेकर पूरे देश में उबाल है । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी फिल्म तांडव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया और फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर का पुतला भी फूंका । इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर बैन के साथ फिल्म निर्माता पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है
दरअसल इस वेबसीरीज को लेकर हिंदू धर्म के लोगों का कहना है कि इस वेब सीरीज में जानबूझकर हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है इसलिए इस फिल्म पर तत्काल रोक लगनी चाहिए साथ ही फिल्म के निर्माता के ऊपर अपराधिक मामले भी दर्ज होने की मांग हिंदू संगठनों ने की है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वेबसीरीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फ़िल्म निर्माता अली अब्बास जफर का पुतला भी जलाया और फ़िल्म के कलाकार और निर्माता के खिलाफ जमकर नारे लगाए ।
किस लिए मचा है बवाल
वेब सीरीज के पहले एपिसोड में जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए ।उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए । रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं । मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई स्ट्रेटेजी बना ही लेनी चाहिए’ ।इस पर शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ इस पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं ।
सीरीज़ के इस सीन को लेकर ही लोग अलग-अलग तरह के रिव्यु दे रहे हैं. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स पर भी काफी यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का मानना है की इस सीन में हिंदु धर्म को गलत तरीके से दर्शाया गया है, जो हिंदू वर्ग के लोगों को ठेस पहुंचा रहा है. काफी लोगों ने इस सीन की तुलना वीएन्यू (VNU) और जेएनयू (JNU) से भी की है ।
देखें वीडियो