11 May 2025, Sun 7:27:10 PM
Breaking

बजट सत्र : एक महीने से ज्यादा का होगा छत्तीसगढ़ का बजट सत्र, 22 फरवरी से होगी शुरुआत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 जनवरी 2021

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, यह सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा, माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के  बजट सत्र के दौरान फरवरी में ही बजट पेश किया जा सकता है।

 

इस सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी, जिसमें माननीय राज्यपाल का अभिभाषण, वित्तीय कार्य तथा अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे, छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े ने इसकी सूचना जारी कर दी है, साथ ही प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है |

इस बार के बजट सत्र में सीएम भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दे सकते हैं । माना जा रहा है कि इस बार का बजट सत्र काफी हंगामेदार भी हो सकता है क्योंकि विपक्ष में बैठे बीजेपी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भी कई सारे विषयों को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठा सकती है ।

Share
पढ़ें   नशे के कारोबार पर सख्ती, संपत्ति होगी जब्त: पुलिस के लिए नई स्थानांतरण नीति और शहीद परिवारों को मिलेगा त्वरित न्याय - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

 

 

 

 

 

You Missed