14 Apr 2025, Mon 5:19:32 AM
Breaking

‘उनको पागलखाने में इलाज कराना चाहिए, वह धीरे-धीरे वह पागल हो रहे हैं’, कांग्रेस विधायक बृहस्पति को लेकर BJP के राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम का बयान

घनश्याम सोनी, 22 जनवरी, बलरामपुर।

समय-समय पर हमारे देश और राज्य के राजनेताओं के द्वारा कुछ ऐसी बयानबाजी कर दी जाती है। जिसके बाद बयानबाजी का सिलसिला ही शुरू हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है, बलरामपुर जिले में।

 

 

दरअसल किसानों के मुद्दों को लेकर होने वाले प्रदर्शन के दौरान आज भाजपा के नेता और राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने कांग्रेस विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा हाल ही में दो अधिकारियों के बारे में लापता घोषित होने के सोशल मीडिया पोस्ट के मामले को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामविचार नेताम ने कहा
कि ‘ऐसे विधायकों के बारे में क्या हम प्रतिक्रिया दें जो अपने ही सरकार की फजीहत कराने में लगा हुआ है..
एसडीएम और तहसीलदार जमीन नापने विधायक से बात करने के बाद गए.. विधायक जमीन नापने के लिए वह अपना आदमी दिया और नौटंकी पेल रहा है ..आगे उन्होंने कहा कि मैं समझता हूँ कि उनको पागलखाने में इलाज कराना चाहिए वह धीरे-धीरे वह पागल हो रहे हैं।’

 

यह बयान दिया रामविचार ने जब दिया, जब वह आज प्रदेश के जिला मुख्यालयों में किसानों के मामले को लेकर होने वाले भाजपा के प्रदर्शन में शामिल होने बलरामपुर में थे।

Share
पढ़ें   CM कल दुर्ग जिले में : दुर्ग जिले को देंगे करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की सैगात, ठकुराइनटोला में लक्ष्मण झूले का CM करेंगे भूमिपूजन

 

 

 

 

 

You Missed