26 Apr 2025, Sat
Breaking

देश में चल रहे किसान आंदोलन में मोदी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए किसान आंदोलन के नाम पर लोगों को गुमराह ना करें भाजपा :- प्रतीक सिंह

एन.एस.यू.आई प्रदेश महासचिव प्रतीक सिंह ने भाजपा के प्रदेश व्यापी किसान आन्दोलन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों काले कृषि कानून बिल के विरोध में देश में महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को दबाने के लिए और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा किसान आंदोलन करने का नाटक कर रही है, एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, धान, मक़्का , गन्ना सभी फसलों में किसान को सही दाम समर्थन मूल्य के साथ दिए जा रहे हैं, आज छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस की सरकार से खुश हैं तो भाजपा को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है।
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में 60 से अधिक किसान शहीद हो गए लेकिन केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार अपने किसान विरोधी फैसले पर अड़ी है। और यहाँ भाजपा किसानों के हितैषी होने का नाटक कर रही है ।
प्रतीक सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अगर किसान हितैषी हैं तो राज्यसभा में काले कृषि कानून बिल पर अपनी आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराए , क्या वो किसान किसान नहीं हैं।

Share
पढ़ें   द्रौपदी मुर्मू आएंगी छत्तीसगढ़ : NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार 15 जुलाई को आएंगी छत्तीसगढ़, बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर जीत के लिए मांगेगी समर्थन

 

 

 

 

 

 

You Missed