13 May 2025, Tue 11:38:32 PM
Breaking

डॉ. रमन सिंह पर FIR : रमन सिंह पर FIR के विरोध में आज BJP का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, FIR का विरोध करेंगे भाजपाई

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 मई 2021

टूल किट मामले में पूर्व सीएम डॉ.रमन पर एफ़आईआर के ख़िलाफ़ भाजपा आज पूरे प्रदेश में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने वाली है ।

 

जानकारी किले मुताबिक आज भाजपा व मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रदेश, ज़िला, मंडल और बूथ इकाइयों के पदाधिकारी , कार्यकर्ता अपने-अपने निवास पर धरना देकर प्रदेश कांग्रेस और उसकी सरकार के प्रति अपना कड़ा ऐतराज़ जताएंगे । दोपहर 12 से 02 बजे तक आहूत भाजपा के धरना आंदोलन में स्वयं डॉ. सिंह राजधानी स्थित निवास पर धरना देंगे उनके साथ पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत मौजूद रहेंगे ।

आपको बता दे कि NSUI के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के खिलाफ Toolkit मामले में FIR दर्ज किया गया है । अब यह मुद्दा राजनीतिक रंग ले रहा है ।

क्या होता है Toolkit?
Toolkit एक प्रकार का डिजीटल दस्तावेज होता है, जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं। अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है। हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक Toolkit सामने आया था। इसकी काफी चर्चा हुई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की थी

 

Share
पढ़ें   कैबिनेट बैठक BREAKING : मंत्रालय में CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, बड़े निर्णय ले सकती है कैबिनेट

 

 

 

 

 

You Missed