10 May 2025, Sat 11:03:34 AM
Breaking

भगवान श्री राम जी भव्य शोभायात्रा आज, कट्टर हिन्दू समर्थक AK ग्रुप द्वारा निकाली जायेगी शोभायात्रा

शारदा दुबे

रायपुर,  24 जनवरी 2021

भगवान श्री रामचंद्र जी की शोभा यात्रा आज राजधानी रायपुर में निकाली जाएगी आपको बता दें कि पिछले 4 वर्षों से यह यात्रा राजधानी में निकाली जाती है और पांचवें वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा की तैयारी की गई है ग्रुप के अध्यक्ष रजत ठाकुर जी हैं जिन्होंने यह ग्रुप बनाया है साथ ही इस ग्रुप में संदीप शर्मा की हैं ग्रुप का प्रमुख काम हिंदुत्व के प्रति लोगों को जागरुक करना है भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा आज दोपहर 2:00 बजे से निकाली जाएगी
कट्टर हिंदू AK ग्रुप द्वारा यह शोभायात्रा ग्रुप के स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली जा रही है , जो मां दुर्गा जी के मंदिर कुशालपुर से प्रारंभ होकर दूधाधारी मंदिर होते हुए हरदेव लाल मंदिर टिकरापारा में समाप्त होगी । ग्रुप के अध्यक्ष रजत ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा ज्यादा संख्या में आकर इस शोभा यात्रा को भव्य बनावें ।

 

Share
पढ़ें   पूर्व संगठन महामंत्री के कोरोना से स्वस्थ होने भाजपा कार्यकर्ताओं ने कराया पूजा..की शीध्र स्वस्थ होने की कामना

 

 

 

 

 

You Missed