छत्तीसगढ़ : अखलाक अहमद व उसका साथी गिरफ्तार..अंगूठा लगवाकर महिला के खाते से पैसा निकलने का आरोप, ग्रामीणों ने पीटने के बाद कर दिया था पुलिस के हवाले

CRIME Exclusive Latest बड़ी ख़बर बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 31 जनवरी 2021

बलरामपुर जिले में शंकरगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी व ठगी कर महिला के खाते से पैसा आहरित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..आरोपी अखलाक अहमद व उसके साथी गुड्डू नगेशिया ने एक महिला को धोखा देकर उसे खाते से पैसा निकाल लिया ..महिला की शिकायत के बाद पुलिस में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..यह दोनों आरोपी वही हैं जिनके साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में बीते दिनों वायरल हो रहा था.

 

 

 

दरअसल शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के खरकोना निवासी केहरी पैकरा ने शंकरगढ़ थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि अखलाक अहमद ने 22 जनवरी को अंगूठा लगवा कर उसके खाते से ₹10000 ट्रांसफर कर लिया ..पहले उसने खाता चेक करने के नाम से उससे अंगूठा लगवाया फिर नेटवर्क का बहाना बनाकर वहां से वह फरार हो गया.. महिला जब बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते से ₹10000 गायब हो गए हैं महिला ने अखलाक अहमद और उसके साथी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई ..पुलिस ने जांच पश्चात धोखाधड़ी 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में सही पाए जाने पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में और भी खुलासा हो सकता है क्योंकि जो वारल वीडियो में युवकों के साथ मारपीट हो रही है उसमें कई ग्रामीणों ने पैसे निकालने का आरोप इनपर लगाया है फिलहाल पुलिस इसकी विवेचना कर रही है.. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल वाहन और पैसा निकालने में प्रयुक्त मशीन व फोन जप्त किया है.

Share
पढ़ें   युवा कांग्रेस चुनाव : बिलासपुर शहर अध्यक्ष के लिए अनुभव बिट्टू वाजपेयी ने भरा नामांकन, विधायक शैलेष के बेहद करीबी माने जाते हैं अनुभव