4 Apr 2025, Fri 8:38:21 AM
Breaking

CRIME : यहाँ आधी रात देसी शराब दुकान में पैसों भरा तिजौरी को चोरों ने किया पार, तैनात सुरक्षा गार्डों को भी बनाया बंधक

धमतरी-धनेश्वर बंटी सिन्हा

मगरलोड देसी शराब दुकान के तिजौरी को अज्ञता चोरो ने उड़ा ले गया बताया जा रहा है कि तिजौरी में करीब 6 लाख रुपये थे।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बी पी राजभानु,एसडीओपी सारिका वैद एवं मगरलोड थाना प्रभारी विनोद कतलाम सहित टीम मगरलोड देसी शराब दुकान घटना स्थल पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 1 बजे की है।

 


चोरो ने चोरी से पहले वहाँ की लाइन को बंद कर दिया फिर घटना को अंजाम देने वाले चोर ग्रुप में दंबिस देकर वहाँ पर तैनात सुरक्षा गार्डों को कमरे में बंद कर तिजौरी को उड़ा ले भागे घटना की जाँच पर पुलिस जुट चुकी है।

Share
पढ़ें   RAIPUR CRIME BREAKING : सड्डू से गायब हुई 8 साल की बच्ची का मिला शव, सड्डू इलाके में शव मिलने से सनसनी