अच्छी खबर : अब कसडोल में शासकीय कॉलेज और अस्पताल जाना होगा आसान, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा खस्ताहाल सड़क से निजात, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने किया कसडोल – चिचपोल सड़क का भूमिपूजन

Exclusive Latest

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 02 फरवरी 2021

कसडोल के महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है । अब छात्रों को खस्ताहाल सड़क से गुजरकर कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि जल्द ही कसडोल – चिचपोल सड़क का निर्माण पूरा हो जायेगा । आज कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव ने 9 करोड़ 34 लाख रु लागत की रोड का भूमिपूजन किया ।

 

 

आपको बताते चले कि आज नगर पंचायत कसडोल में कसडोल- चिचपोल मार्ग लंबाई 4.80 कि. मी. ,अनुमानित लागत 9 करोड़ 34 लाख का भूमिपूजन विधिवत पूजा – पाठ से संसदीय सचिव छ. ग. शासन एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ।

दरअसल इस सड़क की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी । इस सड़क का निर्माण जनता की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे विधायक के निरंतर प्रयासों से स्वीकृति प्राप्त हुई ,नागरिकों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र एवं कॉलेज मार्ग बन जाने से जर्जर मार्ग से निजात मिलेगी ।

विधायक शकुंतला साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा की छत्तीसगढ़ सरकार लोगो को सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रही है चाहे रोड़ बनाने का हो चाहे पेय जल हेतु एवं सिंचाई सुविधा के लिए एनीकेट ,बांध का निर्माण कर रही है ,किसानों को उनके फसल धान का समर्थन मूल्य 2500 रु दे रही ,किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर रही ,किसानों को रासायनिक खाद का उपयोग कम करे जिसके लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद को बढ़ावा दे रही है ,ताकि कृषि का लागत कम हो सके इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

पढ़ें   भूमकाल दिवस : आदिवासियों ने बड़ी रैली निकालकर जताया विरोध, आदिवासियों के निशाने पर IG और पुलिस के जवान, आदिवासी बोले : "दोषियों पर हो कार्रवाई, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन"

इस अवसर पर नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, ऋत्विक मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल ,मानस पांडे अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बलौदा बाजार भाटापारा, अशोक यादव पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, राम प्रसाद वर्मा नव नियुक्त अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल,नीरेंद्र क्षत्रिय महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कडोल ,विकास यादव, सेवती कैवर्त्य, रामखिलावन डहरिया,पार्षद कसडोल, नीरेंद्र क्षत्रिय महामंत्री,ललिता यादव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस कसडोल, चंदन साहू,विमल अजय,राजेश साहू, ईश्वर यादव, हरिराम कैवर्त्य, लीलाधर साहू,मुरारी धीवर,पारस ,भावेश यादव, छत्तु साहू, गोविंद मिश्रा, चंदू यादव, छत राम साहू, भागवत साहू, खीखराम वर्मा, देव वर्मा, जागेश्वर वर्मा, दिनेश देवांगन, रमेश वैष्णव, लक्ष्मी जायसवाल, मिलन डहरिया,राम गोपाल ध्रुव, सोमू तिवारी, राजू जायसवाल , पीडब्लूडी एसडीओ परिहार एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

Share