केंद्रीय आम बजट को लेकर विधायक ने दी अपनी प्रतिक्रिया , विधायक ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक

Latest

गिरीश शर्मा

केंद्र ने दूसरे कार्यकाल में बजट प्रस्तुत किया है इस बजट को ले कर तमाम लोगों के सहित राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसी क्रम में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक देवव्रत सिंह भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
,खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने इस बजट को निराशाजनक बताया विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि इस बजट से लोगों को खासी उम्मीद थी लेकिन आम बजट आने के बाद लोगों को बेहतर राहत नहीं मिली पूरा देश अभी करो ना के मार कराह रहा है उद्योग व्यापार अभी बंद है किसान आंदोलन रत है किसानों की उम्मीदों को पूर्ण करने के बजाय एक झुनझुना सा पकड़ाया है,किसानों की मांग है कि सरकार स्पष्ट रूप से एमएसपी का प्रावधान अपने कानून में है उसे पूरा करें विधायक देवव्रतसिंह ने कहा कि बजट किसी भी सरकार का आइना होता है देश का संचालन कैसे हो इसका अंदेशा होता है इस बजट में किसानों को किसी भी प्रकार का राहत ना देकर सरकार का आसाम बंगाल केरल चुनाव का ही ध्यान है. आज आम आदमी की सबसे बड़ी जरूरत मोबाइल है जिसे महंगा कर दिया गया है कोरोना वैक्सीन के लिए 35हजार करोड़ रुपए ऊंट के मुंह में जीरा के समान है केंद्र के द्वारा प्रस्तुत बजट ना केवल निराशाजनक बल्कि जनता के नजर से बहुत दूर है लोगों के लिए बजट में रोजगार की कोई योजना नहीं है कुल मिलाकर बजट निराशाजनक है।

 

 

 

Share
पढ़ें   नवा जतन कार्यक्रम : SCERT के संचालक राजेश सिंह राणा ने कार्यक्रम को किया संबोधित, राजेश राणा बोले : "नवा जतन पाठ्यक्रम को स्कूल और फील्ड में लागू कर लक्ष्य प्राप्त करें"