28 May 2025, Wed
Breaking

बड़ी सफलता : 16 वर्ष की नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म , 24 घण्टे के भीतर आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी को मिली बड़ी सफलता

रवि रजक

बेलगहना।  4 फरवरी 2021 को ग्राम डांड बछाली के एक बुजुर्ग महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नातिन जिसकी उम्र 16 वर्ष जो की नाबालिक है उसको उसी गांव के लड़के देव सिंह यादव पिता सहदेव यादव उम्र 23 वर्ष ने शादी का झांसा देकर पिछले 1 वर्षों से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था और जब उसके नातिन को 6 माह का गर्भ ठहर गया तब उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर अपने साथ गौरेला ले गया और वहां पर उस नाबालिग लड़की का मालिश करा कर उसका गर्भपात करा दिया इस पर बेलगहना चौकी प्रभारी ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और तत्काल आरोपी की खोजबीन में लग गई और 24 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा।

 

Share
पढ़ें   MURDER : युवक ने की अपने प्रेमिका की हत्या और थाने में जाकर किया खुद को सरेंडर...करीब दो साल से रह रहे थे 'लिव इन रिलेशन शिप' में

 

 

 

 

 

You Missed