10वीं और 12वीं की परीक्षा : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बदला इस वर्ष परीक्षा का पैटर्न, अगर नहीं करेंगे इन नियमों का पालन तो नहीं दिला पाएंगे एग्जाम, पढ़े परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 फरवरी 2021

कोरोना काल के बाद 15 अप्रैल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की शुरुआत होने वाली है । इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ बदलाव परीक्षा पैटर्न में किया है ।

 

 

 

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है । माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय गोयल ने आदेश जारी किया है जिसमे कहा गया है पहले जो 6 असाइनमेंट में कम से कम 4 असाइनमेंट जमा करने की बाध्यता थी उसको अब कम से कम 3 असाइनमेंट जमा करना करना सुनिश्चित किया गया है । ऐसे विद्यार्थी जो कम से कम 3 असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।


इस बार मुख्य परीक्षा में सैद्धांतिक अंकों के 70 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के और सैद्धांतिक अंको के 30 प्रतिशत अंक असाइनमेंट के आधार पर मान्य किये जायेंगे । छात्र को लिखित परीक्षा एवं असाइनमेंट परीक्षा के अंकों को जोड़कर सैद्धांतिक विषय में उत्तीर्ण की पात्रता होगी ।

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से प्रारंभ होकर एक मई को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा 3 मई से प्रारंभ होकर 24 मई को समाप्त होगी।  परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव के लिए सभी बिन्दुओं को पालन किया जाना अनिवार्य होगा। मुख्य परीक्षा की समय-सारणी मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि इस वर्ष प्रायोजना कार्य और प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा एक दिन में 2-3 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी और छात्र संख्या अधिक होने की स्थिति में उसी विषय की परीक्षा एक से अधिक दिनों में भी ली जा सकेंगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रायोगिक परीक्षा में बाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। यथासंभव 10 मार्च तक परियोजना कार्य और प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

पढ़ें   आज लागू हुए तीन नए कानूनों के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री, कहा – देश की न्याय प्रणाली के लिए आज ऐतिहासिक दिन

इन सभी कि अतिरिक्त कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर (होम एक्जामिनेशन) आयोजित की जाएंगी, अर्थात् छात्र अध्ययनरत स्कूल में ही परीक्षा देंगे, संबंधित स्कूल के द्वारा ही परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार कराए जाएंगे, समय-सारणी तैयार की जाएगी और मूल्यांकन कराकर परिणाम घोषित किए जाएंगे सभी कार्य संबंधित स्कूल स्तर पर ही किए जाएंगे।

Share