क्रिकेट प्रतियोगिता : जय जवान जय किसान समिति द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता, 6 फरवरी को हुआ शुभारम्भ

Latest

धमतरी-धनेश्वर बंटी सिन्हा

ग्राम बिरझूली (सिंगपुर) में जय जवान जय किसान समिति एवं वासियों द्वारा,माँ कुंवर दाई खेल मैदान पर राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 6 फरवरी दिन शनिवार से हुआ है। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मति यादेश्वरी कमलनारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत बिरझूली , अध्यक्षता छेदन यादव पंच ग्राम पंचायत बिरझूली, अति विशिष्ट अतिथि पंच रेखा पवन सिन्हा एवं कविता रूपेश पटेल सहित ग्राम के नागरिक जनों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
,उपस्थित सभी अतिथियों ने माँ कुंवर दाई खेल मैदान का विधिवत पूजन अर्चन कर अतिथियों द्वारा बल्ला घुमाकर बाल डालकर खिलाड़ियों को उत्साहीत किये आशीर्वाद एवं बधाई शुभकामनाएं दिये। इस अवसर पर जय जवान जय किसान समिति के संयोजक रामायण सिन्हा, कोषाध्यक्ष धनेंद्र साहू, सह कोषाध्यक्ष ईश्वर नागरची, समिति की ओर से क्रिकेट कप्तान डोमन सिन्हा, उप कप्तान भूपेंद्र सिन्हा,समिति सदस्य देवनारायण विश्वकर्मा, मुकेश सिन्हा, चन्द्रहास साहू,मुकेश साहू,परमेश्वर यादव,नागेश यादव,सोहन ध्रुव, मोहनीश पटेल, मोहित सिन्हा, हेमंत सिन्हा, ग्राम गोबरा पठार एवं ग्राम बोदलबाहरा के क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे। क्रिकेट शुभारंभ पहला दिवस इन क्रिकेट टीमों के द्वारा खेल खेला गया है बिरझूली A, बिरझूली B, सिंगपुर A, सिंगपुर B, मडेली, कोटरवाही, खड़मा, बोदलबाहरा, गोबरापठार, आलेखूंटा, पेंड्रा ग्रामों से आए क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा रोमांचकारी क्रिकेट खेल का प्रदर्शन हुआ है।

 

 

Share
पढ़ें   विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस ने की ऑब्जर्वर और सीनियर ऑब्जर्वर की नियुक्ति, प्रीतम सिंह को मिली सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट