25 Apr 2025, Fri 10:07:07 AM
Breaking

लोक सभा सांसद संतोष पांडेय अपने निधि से खंभे में लगवाया सौर ऊर्जा वाली लाइट, ग्रामीणों में है खुशी का माहौल

गिरीश शर्मा
खैरागढ़ राजनांदगांव छत्तीसगढ़

राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे के नेतृत्व में गांव के विकास के लिए लगातार प्रयास करते हुए सौर ऊर्जा लाइट अटल ज्योति योजना के तहत सभी गांव में सौर लाइट लगातार लगते जा रहे हैं जिससे ग्रामवासी खुश नजर आते हैं दिखाई देते हैं नगर पंचायत गंडई के आसपास क्षेत्रों में में भी चौक चौराहा पर सौर लाइट अटल ज्योति योजना के तहत लगाए जाने वाले लाइव सभी गांव में लगाया जा रहा है जिससे गांव में एक शहर जैसे नजारा दिखाई देता पड़ रहा है सभी ग्राम के लो सांसद जी को बहुत-बहुत बधाई दे रहे हैं कि हमारे गांव के विकास के लिए काम कर रहे हैं सांसद और हमारे गांव में सौर ऊर्जा सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशनी फैला रहे हैं ग्राम पंचायत चकनार के भाजपा कार्यकर्ता रमेश जंघेल पवन पटेल दयालु मरकाम राजकुमार पांडे एवं समस्त ग्रामवासी उसी प्रकार ग्राम पंचायत कटंगी में सांसद निधि से लगे सौर पैनल सौर लाइट से गांव में प्रकाश में हो गया है जिससे गांव के लोगों को रात को भी दिन जैसा नजारा देखने को मिल रहा पहले रात को ग्रामवासी आर्य के माध्यम से चलते थे अब उसकी जरूरत नहीं पड़ती ग्राम कटंगी के अंतिम छोर में जंगल भी है वही लास्ट में तालाब के पास भी सौर लाइट लगाया गया है सरपंच एवं ग्राम पंचायत कटंगी की पंच ने बहुत खुशी व्यक्त करते हुए सांसद जी का आभार व्यक्त किया है।

 

Share
पढ़ें   बड़ी ख़बर : पंचायत मंत्री से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से पंचायत सचिव नाराज़...सचिवों ने 26 दिसम्बर से काम बंद, क़लम बंद की दी चेतावनी...बनी है ये रणनीति

 

 

 

 

 

You Missed