प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाज़ार, 07 फरवरी 2021
अपने बेहतरीन कार्य और मरीजों के सेवा में खरे उतरने वाले बलौदाबाजार जिले के सबसे बड़े अस्पताल चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में फिर से एक बार मरीज को बिना कोई तकलीफ दिए मरीज के आहरण नली से 4 सेंटीमीटर लंबा कांटा निकाला गया है । दरअसल रामपुर निवासी पंचराम जो कि विगत 5-6दिनो से गले मे दर्द और खाना नही खा पाने से पीड़ित था तकलीफ ज्यादा बढने पर उसने अपने गांव के चिकित्सक से संपर्क किया जिसने उसे चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. नितिन तिवारी के पास इलाज के लिए भेज दिया । जहां डा. नितिन तिवारी द्वारा मरीज का एक्स रे एवं सी.टी. स्कैन कराने पर आहारनली मे कांटा फंसा होना पाया गया । जिसे बिना चीर- फाड़ किए दूरबीन पद्धति द्वारा आपरेशन करके निकाला गया । कांटे की लंबाई 4c.m.थी अब मरीज पूर्णत:स्वस्थ है । उपरोक्त आपरेशन डा.प्रमोद तिवारी की देखरेख मे डा.नितिन तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।
मरीज ने अपने इस सफल ऑपरेशन के लिए चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर नितिन तिवारी के साथ पूरे स्टॉफ का धन्यवाद किया है । मरीज ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि बिना चीर – फाड़ के मेरा ऑपरेशन हो जाएगा लेकिन डॉ नितिन तिवारी जी के प्रयास से मेरा सफलतम ऑपरेशन हुआ जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं ।