28 Apr 2025, Mon 3:39:28 PM
Breaking

सिक्ख समाज ने लोगों ने केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, रायपुर से अमृतसर सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 फरवरी 2021
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुँचे ।इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल सिक्ख समाज प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर बिलासपुर से दिल्ली चालू की गई विमान सेवा पर धन्यवाद अर्पित किया साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि लंबे समय से सिक्ख समाज राजधानी रायपुर से धर्म स्थली अमृतसर के लिए सीधी विमान सेवा की मांग करता आ रहा है । राजधानी से अमृतसर सीधे या वाया दिल्ली होते हुए अमृतसर तक विमान सुविधा आरम्भ की जाए जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के सिक्खों को सीधे दरबार साहिब स्वर्ण मंदिर अमृतसर दर्शन का लाभ सुविधाजनक रूप से मिलेगा ।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने प्रतिनिधि मंडल की बातों पर गौर करते हुए इस दिशा में नियमतः कार्य करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अमरजीत सिंघ छाबड़ा, जसपाल सिंह रंधावा, सोनू सलूजा , रसमित सिंघ खुराना, दलविंदर सिंह बेदी , गगन सिंघ , बाबी खनूजा परमजीत सिंह सिद्धू सरनजीत सिंह चावला मोनू सलूजा सहित अन्य प्रबुद्धगण उपस्थित थे ।

 

Share
पढ़ें   नगरीय निकायों में मतदाता सूची बनाने की तैयारी शुरू, राज्य निर्वाचन आयोग जल्द जारी करेगी निर्देश

 

 

 

 

 

You Missed